Nokia 3310 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत

0
1677
-- Advertisements --

भारतीयों के दिलों पर कई साल तक राज करने के बाद मार्केट से अचानक गायब हो हुआ मोबाइल फोन नोकिया 3310 एक बार फिर हमारे बीच लौट आई है. नोकिया का अब तक का सबसे पॉपुलर फीचर फोन Nokia 3310 भारत में लॉन्च हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि इसकी कीमत भी 3310 रुपये ही बताई जा रही है. आपको बता दें कि इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने लॉन्च किया था. इसकी बिक्री भारत में 18 मई से की जाएगी.

इस फोन का भारत में लोग कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यह Nokia 3310 टॉप ट्रेंड में है. इस बार नोकिया ने 3310 को चार रंगों में लांच किया है. दिलचस्प बात यह है कि 3310 की कीमत भी 3310 रुपए रखी गई है. इस मोबाइल का लुक बेहद प्यारा है. देखते ही इसे हाथ में लेने की ललक होती है. हालांकि इस बार नोकिया 3310 ज्यादा फीचर्स के साथ लांच किया गया है.
चलिए अब आपको Nokia 3310 की वो तमाम चीजें साफ शब्दों में बताते हैं जो आप जानना चाहते हैं…
-फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.
– फोन में MP3 प्लेयर, FM रेडियो है.
– इसमें 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले, 1200 mAh की बैटरी, न्यूमेरिक कीबोर्ड, 16 एमबी स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक      माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
– फोन में 3.5 mm की हेडफोन जैक है. एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है.
– फोन में सांप वाला गेम भी है.
-इस फोन की बैटरी 30 दिनों यानी एक महीने तक चलेगी.
-नोकिया 3310 भीम ऐप (BHIM) से लैस होगा. यानी इस फोन में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप कैशलेस ट्रांजेक्शन सेवा से जुड़ सकेंगे.

-नोकिया 3310 में डुअल सिम सपोर्ट है.

आपको बता दें  कि नोकिया ने साल 1996 में पहला मोबाइल फोन लांच किया था. हालांकि साल 1982 में नोकिया ने एक मोबाइल फोन जिसका नाम Mobira senator लांच किया था, जिसका वजन 10 किलोग्राम था. 3310 के चलते नोकिया को 9 बार भारत का सबसे पॉवरफुल ब्रांड माना गया.

-- Advertisements --