नई दिल्ली: दूरसंचार क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल का मुनाफा 76 फीसदी घट गया है. साल 2018 के वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को सिर्फ 343 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 1,461 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और रिलायंस JIO के बाजार बिगाड़ने वाले रेटों की वजह से एयरटेल को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. तिमाही के दौरान एयरटेल की कुल आमदनी 11.7 प्रतिशत घटकर 21,777 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,651.50 करोड़ रुपये रही थी.
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने बयान में कहा कि आमदनी में दो अंकीय गिरावट की वजह से उद्योग वित्तीय दबाव झेल रहा है. इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) में कटौती से अगली तिमाही में यह और घट सकता है.
विट्टल के मुताबिक़ दूरसंचार क्षेत्र में एकीकरण देखने को मिलेगा. कई आपरेटर बाजार से बाहर हो जाएंगे जैसा पूर्व में देखने को मिला है. विट्टल ने यह भी कहा है कि एयरटेल इस प्रतिस्पर्धी वातावरण में अपनी राजस्व बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने को प्रतिबद्ध है. हम ग्राहकों को अधिक बेहतर अनुभव उपलब्ध कराएंगे और डेटा क्षमता के विस्तार पर रणनीतिक निवेश करेंगे.