फेसबुक ने अपने मेसेंजर एप में ग्रुप पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा के तहत यूजर ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स को या फिर किसी भी एक मेंबर को भुगतान कर सकेंगे। फेसबुक ने मैसेंजर पेमेंट सिस्टम की शुरुआत 2015 में की थी. हालांकि अभी तक इसके जरिए एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को पैसे भेजे जा सकते थे.
इतना ही नहीं यूजर ग्रुप से अपने चैट के अंदर भुगतान का अनुरोध भी कर सकते हैं। यूजर अपने चैट में ये भी लिख सकते हैं कि उन्हें किस सदस्य से कितनी राशि चाहिए और नोट में ये लिख सकते हैं कि उन्हें इन पैसों की क्या जरूरत है। उदाहरण के तौर पर किसी यूजर को ग्रुप के सभी मेंबर से 50 डॉलर मांगने है तो वो रिक्वेस्ट करेगा. इसके बाद इस ग्रुप के सभी मेंबर जितना चाहें पैसे सेंड कर सकते है और टोटल अमाउंट सेंडर को मिल जाएगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप चैट में एक मैसेज आएगा जिसमें ये दिखेगा की ग्रुप में मौजूद किस मेंबर ने भुगतान किया है। ये डीटेल फुल स्क्रीन पर रिक्वेस्ट डीटेल देखने पर भी मिलेगी।
मेसेंजर द्वारा दी गई ये सुविधा एकदम मुफ्त है और इसके लिए किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती। अमेरिका में ये सुविधा मंगलवार से एंड्रायड और डेस्कटॉप पर शुरू कर दी गई हैं।
फिलहाल यह भारत में शुरू नहीं किया गया है, लेकिन आने समय में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि डिमोनेटाइजेशन के बाद देश में कैशलेस पेमेंट पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में पेटीएम ने भी यहां पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है.
फेसबुक ने अपने इसी फीचर को और बढ़ाते हुए ग्रुप में पेमेंट फीचर शुरू किया है।