फेसबुक पर आया ‘पर्पल फ्लॉवर’ इमोजी फीचर

0
1404
-- Advertisements --

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नया इमोजी लेकर आया है. यह पर्पल कलर का फ्लॉवर है. इसे ‘Like’, ‘Love’, ‘Wow’, ‘haha’, ‘sad’ और ‘angry’ रिएक्शन के साथ शामिल किया गया है. अब यूजर्र किसी पोस्ट पर आईफोन यूजर्स ‘ग्रेटफुल’ (आईओएस) और एंड्राइड यूजर्स ‘थैंकफुल’ रिएक्ट कर पाएंगे.

दरअसल पिछले साल मदर्स डे के मौके पर फेसबुक ने ‘greatful’ इमोजी पेश किया था, लेकिन यह अस्थाई था और कुछ ही दिन में हटा दिया गया था .
इस बार भी मदर्स डे के दो दिन पहले फेसबुक ने इसे पेश किया है. ऐसे में देखना होगा कि फेसबुक इसे बनाए रखेगा या हटा देगा.
आपको बता दें कि लंबे समय से यूजर्स फेसबुक पर ‘dislike’ रिएक्शन की भी मांग कर रहे हैं.

-- Advertisements --