भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने 444 रुपये में प्रतिदिन 4जीबी मोबाइल डाटा की पेशकश की है. यह पेशकश 3जी ग्राहकों के लिए की गई है जिसकी वैधता 90 दिन है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि BSNL चौका ऑफर की पेशकश की है जो वास्तव में 90 दिन तक असीमित डाटा इस्तेमाल की सुविधा देगी . कंपनी का दावा है कि यह देशभर में किसी कंपनी द्वारा प्रतिदिन डाटा सीमा की सबसे बड़ी पेशकश है.
BSNL ने पिछले दिनों ‘World Telecommunication Day’ के अवसर पर अपने मौजूदा और नए ग्राहकों को STV 333 पर 3 दिनों के लिए असीमित डाटा की पेशकश की थी. BSNL ने प्रीपेड मोबाइल के मौजूदा व नए ग्राहकों को STV 333 ‘ट्रिपल एसीई’ में 3 दिनों के लिए विशुद्ध असीमित डाटा दिया था. कुछ दिनों पहले BSNL और इन्मारसैट ने आधिकारिक तौर पर एक नया भारतीय GSPS प्रवेश द्वार खोल दिया है जिससे इन्मारसैट की चौथी पीढ़ी के सैटेलाइट के माध्यम से सरकारी और निजी क्षेत्र के ग्राहकों को सैटेलाइट फोन सेवाएं मुहैया कराई जा सकेगी.
गौरतलब है कि मुकेश अम्बानी की कंपनी रिलायंस जियो के डाटा ऑफर और टैरिफ प्लान से टक्कर लेने के लिए सभी कंपनियां नए नए ऑफर्स ला रही हैं.