8 गुना इंटरनेट डाटा के साथ BSNL का ऑफर

0
1447
-- Advertisements --

BSNL अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आया है. नई स्कीम के तहत, पोस्टपेड कस्टमर्स के प्लान में दिया जाने वाला डाटा बढ़ा दिया है. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ चुनिंदा प्लान पर ही अवेलेबल है.

BSNL से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्लान 99 वाले कस्टमर्स को अब 250MB डाटा दिया जाएगा. इससे पहले उन्हें कोई डाटा बेनिफिट नहीं दिया जा रहा था. इसी तरह, प्लान 225 वाले कस्टमर्स को 200MB के बजाय 1GB डाटा दिया जाएगा. प्लान 325 में 250MB के बजाय 2GB डाटा और प्लान 525 व 725 में 3GB (पहले 500MB) और 5GB (पहले 1GB) डाटा दिया जाएगा. एक्स्ट्रा डाटा यूजर्स के प्लान में ऑटोमेटिक अपेडट कर दिया जाएगा. इसके एक्टिवेट करवाने के लिए कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.

BSNL के मुताबिक, प्लान 799, 1125 और 1525 में कोई भी एक्स्ट्रा डाटा नहीं दिया जाएगा. इसमें हर महीने 10GB, 20GB और 30GB डाटा ही मिलेगा.

आपको बता दें कि इससे पहले BSNL ने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ‘सिक्सर 666’ प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 120GB डाटा दिया जा रहा था. इस प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स को हर दिन 2 GB डाटा दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी ६० दिनों की होगी .

-- Advertisements --