बहुत कम लोग जानते हैं की तरबूज का शरबत बहुत ही स्वादिष्ट होता है तथा ये हमें तपती गर्मी, धूप, लू, उमस, आदि में ठंडक देने का भी काम करता है। उत्तर भारत में तरबूज के शरबत का प्रचलन कम है , लेकिन मुंबई में यह हर जगह मिलता है तथा लोग इसे बहुत पसंद भी करते हैं।
आइये आज हम तरबूज का शरबत बनाना सिखाते हैं ..
आवश्यक सामग्री:
5 गिलास शरबत बनाने के लिये-
तरबूज – 2- 2.1/2 कि.ग्रा.
नींबू – 1
बर्फ के क्यूब्स – 1 कप
विधि:
तरबूज का शरबत बनाने के लिये सबसे पहले तरबूज को धोकर काट लीजिये और फिर इसके मोटे हरे भाग को काट कर अलग कर दीजिये।
अब लाल वाले भाग को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर मिक्सर ग्राइंडर की मदद से पीस लीजिये।
थोड़ी देर बाद जब तरबूज का गूदा और रस बिल्कुल घुल जाए तब इस जूस को छलनी में छान लीजिये।
अब इस जूस में नींबू निचोड़ कर अच्छे से मिलाइये और फिर इसे गिलासों में डाल दीजिये।
ठंडा करने के लिये इसमें अपने अनुसार बर्फ डाल दीजिये और चाहें तो गिलास में शरबत के ऊपर 1-2 पोदीने की पत्तियाँ भी सजा दीजिये
यदि आप को इसमें मीठा कम लग रहा हो तो आप अपने स्वादानुसार इसमें चीनी मिला कर इसे और अधिक मीठा भी कर सकते हैं,
लेकिन चीनी मिलाने के बाद यह जूस अपना वास्तविक स्वाद खो देता है
ठंडा ठंडा तरबूज का शरबत तैयार है। अब इसे जितना मर्जी पीजिये और घर में सभी को पिलाइये। यकीन मानिये इस शरबत को पीने के बाद आप बाजार में बिकने वाले बनाबटी रंग और स्वाद वाली रंगीन पानी की बोतलों को हाँथ भी नहीं लगाएंगे ।