अमेरिका ने बताई पाकिस्‍तान को उसकी औकात , 2000 करोड़ के फंड पर लगाईं रोक

0
1254
-- Advertisements --

अमेरिका ने पाकिस्‍तान को दो दिन में दूसरा झटका दिया है. उसने पाकिस्‍तान को दी जानी वाली 350 मिलियन डॉलर यानि 2000 करोड़ रुपये की सहायता राशि पर रोक लगा दी है. अमेरिका ने कहा कि पाकिस्‍तान ने हक्‍कानी नेटवर्क पर पर्याप्‍त कार्रवाई नहीं की है.

प्राप्त सुचना के आधार पर अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्‍स मेटिस ने कांग्रेस को बताया था कि वह इस बात का प्रमाण नहीं दे सकते कि पाकिस्‍तान ने हक्‍कानी नेटवर्क के खिलाफ पर्याप्‍त कदम उठाए हैं. इस बयान के बाद रक्षा विभाग ने 350 मिलियन डॉलर का दूसरे खातों में रिप्रोग्राम कर दिया.

रक्षा विभाग के प्रवक्‍ता एडम स्‍टंप ने बताया, ‘वित्‍तीय वर्ष 2016 के लिए गठबंधन मदद सहायता राशि के पूर्ण भुगतान के लिए वे हक्‍कानी नेटवर्क पर पाकिस्‍तान की पर्याप्‍त कार्रवाई का प्रमाण नहीं दे सकते. इस समय पाकिस्‍तान सरकार को फंड जारी नहीं किया जाना चाहिए क्‍योंकि सचिव के पास पर्याप्‍त कार्रवाई का प्रमाण नहीं है.’

बता दें कि दो दिन पहले ही अमेरिका ने पाकिस्‍तान को आतंकियों को शरण देने वाले देशों की सूची में डाल दिया था.

-- Advertisements --