ईरान की संसद पर बड़ा हमला हुआ है। तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने संसद पर हमला कर एक शख्स को घायल कर दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों को बंदूकधारियों ने बंधक भी बना लिया है।
#BreakingNews: Three attackers inside #Iran ‘s Parliament; 2 injured so far; fire exchanges continue
— Tasnim News Agency (@Tasnimnews_EN) June 7, 2017
बंदूकधारियों और ईरानी सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग चल रही है। उधर स्थानीय मीडिया सूत्रों की खबरों के अनुसार इस फायरिंग में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। खबरों के मुताबिक बंदूकधारियों के हमले में दो विजिटर घायल हुए हैं जबकि एक सुरक्षा अधिकारी भी घायल हुआ है। तस्नीम न्यूज के मुताबिक अब भी ईरान की संसद के अंदर गोलीबारी जारी है.सुरक्षा बलों की ओर से एक हमला को गिरफ्तार करने की भी खबर है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने सांसदों को बंधक बना लिया है. हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन है.