स्टील कारोबारी नवीन जिंदल के भाई सज्जन जिंदल ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की है। पाकिस्तानी मीडिया ने मुरी में हुई इस मुलाकात के संबंध में जिंदल पर वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
पाकिस्तानी मीडिया ने इस मुलाकात के जरिए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। इसके मुताबिक सज्जन जिंदल की नवाज शरीफ से अनौपचारिक मुलाकात के जरिए भारत के पीएम मोदी, नवाज शरीफ से वार्ता की कोशिश कर रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस मुलाकात से भारत ने दोनों देशों के बीच वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। जिंदल जेएसडब्ल्यू स्टील के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष हैं। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक नवाज और सज्जन की ये मुलाकात पर्दे के पीछे की कूटनीति का हिस्सा है, जिसमें जून में SCO समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात का खाका तैयार किया गया है।
वहीं पाकिस्तान की समा TV का कहना है कि उनके पास ऐसे अहम कागजात है जिसमें जिंदल को वीजा नियमों में छूट दी गई है। यही वजह है कि उन्हें लाहौर में पुलिस को रिपोर्ट नहीं करना पड़ा। इसके साथ ही टीवी का ये भी कहना है कि जिंदल ने हिल स्टेसन मुरी में मौजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर उनसे मुलाकात की, जबकि उनके वीजा में इस पहाड़ी इलाके के दौरे का जिक्र नहीं किया गया था।
ट्रिब्यून के मुताबिक जिंदल को 25 अप्रैल को 769903 वीजा जारी किया गया। इस वीजा में जिंदल को इस्लामाबाद और लाहौर के दौरे का जिक्र किया गया था। पाकिस्तान के विदेश प्रवक्ता ने दावा किया था कि उनके कार्यालय को इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बाद में नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ ने इस बैठक को एक दोस्ताना मुलाकात करार दिया। मरियम ने कहा कि सज्जन जिंदल, नवाज शरीफ के पुराने मित्र हैं। हालांकि उन्होंने मुलाकात की जगह के बारे में कुछ भी नहीं कहा।
पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून का दावा है कि पिछले तीन साल में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात करवाने में जिंदल का अहम योगदान रहा है। अखबार का दावा है कि कई अधिकारियों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि कजाकिस्तान में होने वाली SCO मीट में दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात हो सकती है।