कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में एक बार फिर अपील की है ! ये खबर पाकिस्तानी मीडिया सूत्रों रही है . पाकिस्तानी मीडिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने मामले की सुनवाई छह सप्ताह में पूरी करने की मांग की है. पिछले दिनों हुई सुनवाई के बाद पाकिस्तान बनाम भारत के इस मामले में आईसीजे ने अपने अगले आदेश तक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी.
वहीं इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में अपना पक्ष और बेहतर तरीके से रखने के लिए पाकिस्तान वकीलों की नई टीम बनाने जा रहा है.
पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने वकीलों की नई टीम के गठन की जानकारी दी. हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर मामले में अंतिम फैसला सुनाए जाने तक रोक लगा दी थी. जाधव को पाकिस्तान जासूस मानता है. संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च न्यायिक निकाय ने पाकिस्तान से कहा है कि वह यह सुनिश्चित करे कि मामले में अंतिम फैसला आने तक जाधव को फांसी न हो.
पाकिस्तान की नई चाल
कानून के मुताबिक, जाधव अपीली अदालत में अपनी मौत की सजा के खिलाफ शनिवार के अंत तक अपील कर सकता है. कथित तौर पर जासूसी और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को 10 अप्रैल को मौत की सजा सुनाई थी.
चैनल ने रिपोर्ट में कहा कि अपीली अदालत के फैसले के 60 दिनों के भीतर दोषी पाकिस्तान के सेना प्रमुख के समक्ष दया याचिका दाखिल कर सकता है. मौत की सजा का सामना कर रहा दोषी सेनाप्रमुख के फैसले के 90 दिनों के भीतर राष्ट्रपति के समक्ष दया की अपील कर सकता है.
अब तक जाधव के बारे में सूचना नहीं
सरकारी सूत्रों के अनुसार यह मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय पहुंच गया है, ऐसे में पाकिस्तान के लिए अनिवार्य है कि वह जाधव के ठिकाने और उनकी स्थिति के बारे में ठोस सबूत पेश करे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान इस मामले में उचित सुनवाई का सबूत पेश करे, जैसा उसने दावा किया है.
भारत को कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से भले ही राहत मिल गई हो लेकिन उनकी स्थिति को लेकर आशंकाएं अब भी बनी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान ने उनके स्वास्थ्य या उनके स्थान के बारे में कोई सूचना नहीं दी है.
यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान में जाधव के पता के बारे में क्या सरकार के पास कोई सूचना है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने आज तक जाधव की स्थिति के बारे में कोई सूचना नहीं दी है और न ही यह बताया है कि उन्हें कहां रखा गया है, उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है.
जाधव की अपील प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से भारत को इस विषय पर कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि जाधव की मां की अपील के बारे में भी कोई सूचना नहीं है जो इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश सचिव को सौंपी थी.
बागले ने यह भी कहा कि उपलब्ध सूचना के अनुसार पाकिस्तान ने जाधव के परिवार के वीजा अनुरोध पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जाधव के परिवार ने उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान जाने की खातिर वीजा का अनुरोध किया है.
अंतरराष्ट्रीय अदालत ने गुरुवार को जाधव की फांसी पर रोक लगा दी गई थी. जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.