पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुई भारतीय महिला उज्मा अब वापस भारत लौट रही हैं. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उज्मा को भारत लौटने की अनुमति दे दी है. उजमा इस महीने पाकिस्तान आई थी. उसने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी नागरिक ताहिर अली ने बंदूक का डर दिखाकर उसे शादी करने के लिए मजबूर किया.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी देखकर आगे के कदम पर फैसला करेगा. वहीं सूत्रों के मुताबिक, उम्मीद है कि वह अगले दो से तीन दिनों में भारत लौट आएंगी. जस्टिस मोहसिन अख्तर कियानी, उजमा और अली की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे. उजमा ने अनुरोध किया था कि उसे भारत भेजा जाए जबकि अली ने कहा था कि उसे अपनी पत्नी से मिलने दिया जाए. पाकिस्तानी अखबार द डॉन की खबर के मुताबिक, हाई कोर्ट ने नई दिल्ली की रहने वाली उजमा को आश्वासन दिया कि वह किसी भी समय भारत लौटने के लिए स्वतंत्र हैं और उसे पुलिस सुरक्षा के साथ वाघा बॉर्डर पर भेजा जाएगा.
क्या कहा जज ने ?
उजमा ने 12 मई को अदालत में याचिका दायर की थी और एक मेडिकल रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें उसने दिखाया था कि उसकी बेटी थलीसीमिया से पीड़ित है और उसे तुरंत भारत भेजे जाने की जरूरत है.सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने उजमा से पूछा कि क्या वह अपने पति से बात करना चाहती है लेकिन उसने इनकार कर दिया. उसने आरोप लगाया कि उसके यात्रा दस्तावेज अली ने चुरा लिए थे.
खबरों के मुताबिक़ , उजमा और अली की मुलाकात मलेशिया में हुई थी और उन दोनों को प्यार हो गया था जिसके बाद वह वाघा बार्डर के रास्ते से एक मई को पाकिस्तान आई. दोनों ने तीन मई को निकाह किया था.