जाधव मामले में संयुक्त राष्ट्र को सबूत सौंपेगा PAK

0
673
-- Advertisements --

भारत ने पाकिस्तान के सामुद्रिक सुरक्षा को लेकर होने वाली बातचीत को रोक दिया है। ये बातचीत अगले ही हफ्ते होने वाली थी। भारत के इस कदम को कुलभूषण जाधव को पाक आर्मी कोर्ट द्वारा मनमाने ढंग से फांसी की सजा सुनाने का असर माना जा रहा है। जैसा कि भारत एक साल में अब तक 14 बार कुलभूषण से मुलाकात करने की कोशिश कर चुका है। लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक इसकी इजाजत नहीं दी है। पाक की एक डेलिगेशन का 16-19 अप्रैल को भारत आने वाली है। ..
न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान मैरिटाइम सिक्युरिटी एजेंसी (MSA) का एक डेलिगेशन 16-19 अप्रैल तक नई दिल्ली आने वाला था। इसमें मछुआरों और सर्च-रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर चर्चा होनी थी।
कोस्ट गार्ड के सूत्रों के मुताबिक, डिफेंस मिनिस्ट्री ने पाक डेलिगेशन को भारत आने की परमिशन नहीं दी।
जैसा कि इसी हफ्ते भारतीय नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाक की आर्मी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच काफी तनाव है।
भारत साफ कर चुका है कि जाधव की फांसी को एक सोची-समझी हत्या माना जाएगा।

-- Advertisements --