-- Advertisements --
नई दिल्ली. भारतीय मूल के 2 ब्रिटिश सिटीजंस को एअर इंडिया की एक एयर होस्टेस को हैरेस करने के आरोप में अरेस्ट किया गया। लंदन से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के प्लेन में जब यह घटना हुई, उस वक्त दोनों ब्रिटिश नेशनल नशे में थे। आरोपी रियल एस्टेट एजेंट हैं…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया, बाद में उन्हें जमानत मिल गई। दोनों आरोपी रियल एस्टेट एजेंट हैं।
– एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर घटना की निंदा की है। कहा, “हम भी इस मामले में आखिर तक जांच करेंगे। हमारी पैसेंजर्स से यह अपील है कि वे फ्लाइट में हमारी सर्विस का इस्तेमाल करते हुए नैतिकता (एथिक्स) का पालन करें।”
– एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर घटना की निंदा की है। कहा, “हम भी इस मामले में आखिर तक जांच करेंगे। हमारी पैसेंजर्स से यह अपील है कि वे फ्लाइट में हमारी सर्विस का इस्तेमाल करते हुए नैतिकता (एथिक्स) का पालन करें।”
शादी में शिरकत करने आ रहे थे आरोपी
– डीसीपी (एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने बताया, “आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह (35) और चरणदीप खैरा (36) के तौर पर हुई है। दोनों जयपुर में एक मैरिज सेरेमनी में शामिल होने के लिए लंदन से यहां आए थे। दोनों का टेस्ट कराया गया तो उनके नशे में होने की बात पता चली।”
– डीसीपी (एयरपोर्ट) संजय भाटिया ने बताया, “आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह (35) और चरणदीप खैरा (36) के तौर पर हुई है। दोनों जयपुर में एक मैरिज सेरेमनी में शामिल होने के लिए लंदन से यहां आए थे। दोनों का टेस्ट कराया गया तो उनके नशे में होने की बात पता चली।”
खाने का सामने लाने में देरी होने पर शुरू हुआ विवाद
– पुलिस ने बताया कि 29 मार्च को उड़ान के दौरान आरोपियों ने विक्टिम एयर होस्टेस (28) से खाने का कुछ सामान मंगाया जिसे लाने में देरी होने से दोनों नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। प्लेन उतरने के बाद क्रू मेंबर्स ने सिक्युरिटी एजेंसीज को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद केस दर्ज किया गया।
– पुलिस ने बताया कि 29 मार्च को उड़ान के दौरान आरोपियों ने विक्टिम एयर होस्टेस (28) से खाने का कुछ सामान मंगाया जिसे लाने में देरी होने से दोनों नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। प्लेन उतरने के बाद क्रू मेंबर्स ने सिक्युरिटी एजेंसीज को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद केस दर्ज किया गया।
-- Advertisements --