अमेरिका का अफगानिस्तान पर दुनिया का सबसे बड़ा बम से हमला

0
953
-- Advertisements --

अमेरिका ने अफगानिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया है. इस बम का बजन करीब 21600 पौंड है  इस बम का नाम GBU-43 है. इसे मदर ऑफ आल बम भी कहा जाता है.अमेरिका ने पहली बार इस बम का इस्तेमाल किया है. इस बम से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.इस एक बम की कीमत 314 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. दुनिया में पहली बार इस बम का इस्तेमाल किया गया है. इस तरह का पूरी दुनिया में सिर्फ 15 बम मौजूद है.शुरुआती जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के अचिन जिले में ISIS के ठिकाने पर शाम 7 बजे अमेरिका ने यह हमला किया है. अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम से किया गया हमला है. यह हमला आईएसआईएस की सुरंग को निशाना बनाते हुए किया गया है.

-- Advertisements --