-- Advertisements --
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को फिदायीन हमला हुआ। यह हमला अमेरिकी एम्बेसी के पास एक सुसाइड बॉम्बर ने NATO के काफिले को टारगेट कर के किया। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य जख्मी हो गए।
हमला व्यस्ततम इलाके में हुआ…
-काबुल मीडिया के मुताबिक नाटो के काफिले में शामिल सैनिकों के लिए सामान ले जाने वाली गाड़ियों को निशाना बनाया गया। हमला सुबह काबुल के एक व्यस्त इलाके में हुआ।
– पब्लिक हेल्थ ऑफिशियल्स ने बताया कि हमले में 8 लोग मारे गए और 22 लोग जख्मी हुए हैं। अभी ये साफ नहीं है कि हमले में कोई विदेशी सैनिक मारा गया है या नहीं। चश्मदीदों ने बताया कि जहां ब्लास्ट हुआ, वहां खून ही खून बिखरा हुआ था।
तालिबान ने दी थी धमकी…
– इस हमले को तालिबान की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है। तालिबान ने कहा था कि वह विदेशी सेनाओं को निशाना बनाएगा।
-- Advertisements --