पश्चिम बंगाल में हुए सात नगर निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चार पर जीत हासिल की है। पिछले तीन दशकों में यहां पहाड़ी इलाके मिरिक में जीत दर्ज करनेवाली वह पहली गैरपहाड़ी (मुख्यधारा की) पार्टी है, मिरिक में टीएमसी ने 9 में से 6 वॉर्ड में अपने नाम कर जीत हासिल की है. वहीं, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को तीन वॉर्ड मिले हैं. दोमकल में भी 21 में से 18 वॉर्ड के साथ टीएमसी का परचम लहराया है. यहां दो वॉर्ड सीपीआईएम और एक कांग्रेस के खाते में गए हैं. TMC ने राज्य के साउथ 24 परगना के पुजाली, नॉर्थ दिनाजपुर के रायगंज, मुर्शिदाबाद के डोमकल और दार्जिलिंग की मिरिक सीट पर विरोधियों का सफाया कर दिया। पुजाली के 16 वॉर्डों में से 12 पर TMC ने जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी सिर्फ दो वॉर्डों पर जीती। डोमकल के 21 वॉर्डों में TMC को 20 पर सफलता मिली। शुरुआती रुझान में लेफ्ट गठबंधन को 3 वॉर्डों पर जीत मिली, लेकिन बाद में वॉर्ड नंबर 20 के रफीकुल इस्लाम और वॉर्ड नंबर 9 के अशदुल इस्लाम ने TMC जॉइन कर ली जिसकी वजह से लेफ्ट को एक ही सीट मिली। डोमकल नगर निगम में पहली बार कोई चुनाव हुआ था।
चुनाव में हुई थी हिंसा
14 मई को हुए मतदान में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव के दौरान हिंसा के मामले भी सामने आए थे.