उत्तरप्रदेश में 41आईएएस अफसरों का तबादला

0
778
-- Advertisements --

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 41 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जैसा की आपको पता है की पिछले हफ्ते ही यानी बुधवार को भी 20 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था। उत्तरप्रदेश सरकार ने अखिलेश सरकार के चर्चित आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल और नोएडा के अध्यक्ष रमा रमण को उनके पदों से हटाकर वेटिंग लिस्ट में दाल दिया था। नए बदलाव के तहत डॉ प्रभात कुमार को ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी का अध्यक्ष बनाया गया है।
मंगलवार को जो फरबदल किये गए हैं उसमे इलाहाबाद के कमिनश्नर राजन शुक्ला को नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक संगठन पेंशन विभाग में तैनात किया गया है। वहीं, कई विभाग देख रहे डॉ आशीष कुमार गोयल को इलाहाबाद का कमिश्नर बनाया गया है। आगरा के कमिश्नर चंद्रकांत को राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर बहाल किया गया है। वहीं, झांसी के कमिश्नर के राममोहन राव को आगरा का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, पंचायती राज विभाग में कमिश्नर अमित गुप्ता को झांसी का कमिश्नर बनाया गया है।

-- Advertisements --