योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने किये पांच बड़े फैसले

0
1415
-- Advertisements --

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित लोकभवन थी । जिसमें योगी सरकार ने कुल नौ एजेंडे पर मुहर लगा दी। बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने धार्मिक नगरी मथुरा-वृंदावन को मिलाकर नगर निगम बनाने का फैसला किया है।

यूपी कैबिनेट के बड़े फैसले…
– स्टांप से जुड़े मामलों के तेजी से निस्तारण के लिए तीन स्तरीय अपील व्यवस्‍था को भी दी मंजूरी।

– कैबिनेट ने पटरी के दुकानदारों को नियमित करने ‌के लिए यूपी पथ विक्रेता नियमावली- 2017 को दी मंजूरी।

– फैजाबाद व अयोध्या को मिलाकर अयोध्या नगर निगम बनाया जाएगा।

– बैठक में मथुरा-वृंदावन नगर निगम बनाने को भी दी मंजूरी।

– यमुना का शुद्घिकरण होगा।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए श्रीकांत शर्मा ने राज्य की कानून-व्यवस्‍था पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह सरकार के लिए एक बड़ा मुद्दा है। जब से हमारी सरकार आई है। हम इसमें बेहतर करने में सफल रहे हैं और आगे भी इसे बेहतर बनाएंगे।

-- Advertisements --