UP में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब ऐसी संभावना है कि उत्तरप्रदेश के नगर निगम चुनाव ईवीएम की जगह पर बैलेट पेपर से कराए जा सकते हैं. यूपी चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है.
दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग ने यह कदम 2006 से पहले के EVM के चलते उठाया है तथा पुराने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग कराने को बेहतर बताया है. उसने इस संबंध में केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर अपनी राय से अवगत करा दिया है.
अपनी चिट्ठी में राज्य निर्वाचन आयोग ने पुरानी ईवीएम के इस्तेमाल को खारिज किया है. आयोग का कहना है कि 2006 तक की ईवीएम का उपयोग केंद्रीय निर्वाचन आयोग बंद कर चुका है, इसलिए इससे चुनाव कराने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता .
आपको याद दिला दे कि उत्तरप्रदेश में जून-जुलाई महीने में नगर निगम चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग जल्द नए ईवीएम मुहैया नहीं कराता तो संभावना है कि उत्तरप्रदेश के नगर निगम के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जा सकते हैं., इधर आम आदमी पार्टी के नेता तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उत्तरप्रदेश के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया है. केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग दिखाए कि उसके पास भी ऐसी ही रीढ की हड्डी है.