सहारनपुर में ठाकुरों-दलितों के बीच जारी संघर्ष में 3 की मौत

0
1334
-- Advertisements --

उत्तरप्रदेश: सहारनपुर में ठाकुरों और दलितों के बीच हिंसा जारी है, एसएसपी सुभाषचंद्र दुबे ने बताया कि सहारनपुर में हिंसा में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सहारनपुर के जनकपुरी में जहाँ बुधवार सुबह जनता रोड पर एक शख्स को गोली मार दी गई, वहीँ बड़गांव में भी दो लोगों को नकाबपोशों ने गोली मारी। दोनों सड़क पर पड़े मिले हैं बताया जा रहा है कि गोली लगने से घायल दोनों शख्स प्रजापति जाति से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना को दलित समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया। जबर्दस्त तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी सहारनपुर सुभाषचंद्र दुबे के मुताबिक़ राज्य सरकार ने हिंसा में मारे गए आशीष के परिजनों को 15 लाख और सभी घायलों को 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की है। मंगलवार को मायावती के कार्यक्रम से लौट रहे आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातीय हिंसा और तनाव के हालात पर कंट्रोल करने के लिए बड़े अधिकारियों की टीम सहारनपुर भेज दी है। मंगलवार रात चार बड़े अफसर लखनऊ से रवाना किए गए।
पिछले तीन हफ्तों में चौथी बार सहारनपुर में जातिगत हिंसा हुई है। मंगलवार को बसपा की मुखिया मायावती सहारनपुर दौरे पर गई थीं। उनके दौरे के बाद वहां फिर हिंसा भड़की और शब्बीरपुर से लौट रहे बीएसपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए थे।

कुछ लोगों को तलवार से घायल कर दिया गया था। इलाके में तनाव पसरा हुआ है, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्ञात हो कि मंगलवार को चंदपुरा में रोक कर राजपूतों ने दलितों से मारपीट की थी और गोलियां चलाई थीं।

-- Advertisements --