अपराधियों पर अंकुश लगाने में जुटी उत्तरप्रदेश पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार की सुबह आजमगढ़ में मुठभेड़ हुई हुई । इस मुठभेड़ में 2 अपराधी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया घायल बदमाश एक सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे।
आजमगढ़ जिले की महराजगंज पुलिस को तड़के सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात की फिराक में सरदहा बाजार की तरफ जा रहे हैं। सूचना के बाद महराजगंज पुलिस ने शिवपुर मोड़ के पास वाहन चेंकिग शुरू की करीब 2 बजे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखे और पुलिस को देख उन्होने वाहन मोड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस उनको पकड़ने के लिए आगे बढ़ी। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और सड़क छोड़ खेतो की तरफ भागने लगे।
घायल बदमाशों में 5 हजार का इनामी बदमाश सुभाष पांडेय और उसका साथी धर्मेन्द्र पासी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा, पिस्टल और बाइक बरामद किया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां दोनों बदमाशों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए आस-पास के थानों को सूचित किया। जिसके बाद भारी पुलिस बल ने पूरे इलाके को सील कर दिया। बारिश के बावजूद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दावा कि गिरफ्तार बदमाश एक सर्राफा व्यवसायी को लूटने के लिए जा रहे थे। इन दोनों बदमाशों का आपराधिक रेकॉर्ड भी रहा है।