UP के सीतापुर में एक कारोबारी की पत्नी और बेटे समेत गोली मारकर हत्या

0
1161
-- Advertisements --

उत्तरप्रदेश के सीतापुर में एक कारोबारी की पत्नी और बेटे समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी सुनील जायसवाल दुकान बंद करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से घर पहुंचे ही थे, तभी कुछ बदमाशों ने वहां पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया तथा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर जब व्यापारी और उसकी पत्नी बाहर आईं तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

मंगलवार देर शाम सुनील अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर पहुंचे। तभी घर के बाहर हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने उनको घेर लिया। CCTV के फुटेज के अनुसार सभी बदमाश मोटर साइकिल से थे, उन्होंने सुनील से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन सुनील उनसे भिड़ गए। इस पर बदमाशों ने उनको गोली मार दी। सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश भागने की फिराक में थे, तभी पास में मौजूद एक शख्स उनसे भिड़ गया और उनको रोकने की कोशिश करने लगा। इस बीच गोली चलने की आवाज सुनकर सुनील की पत्नी और उनका बेटा घर से बाहर निकल आए। उन्होंने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया। कारोबारी की पत्नी ने बदमाशों को जमीन पर भी गिरा दिया। इस पर उन्होंने कारोबारी की पत्नी पर भी फायरिंग कर दी। कामनी के सिर पर गोली लगी और उनकी भी वहीं मौत हो गई। सुनील के बेटे ऋतिक के पीठ पर गोली लगी। थोड़ी देर में उसने भी दम तोड़ दिया। पति-पत्नी और बेटे की हत्या के बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

एडीजी-आईजी ने लिया मौके का जायजा
वारदात की सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी समेत तमाम आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची।

पुलिस का क्या कह रही है?
एडीजी आदित्य मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है। CCTV फुटेज में 2 बाइक्स पर सवार 4 लोग वारदात करते दिख रहे हैं। सीसीटीवी से साफ होता है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा
क़ि आरोपी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

-- Advertisements --