उत्तर-प्रदेश के नए DGP बने सुलखान सिंह

0
1230
-- Advertisements --

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में बड़े प्रशासनिक फेर-बदल करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया है . सुलखान सिंह पहले प्रशिक्षण मुख्यालय में तैनात थे, जबकि इस पद से हटाए गए जावीद अहमद को पीएसी का डीजी बनाया गया है. इन दोनों अफसरों समेत यूपी में 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की शाम 12 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तबादले की सूची जारी की. जिसमें डीजीपी जावीद अहमद का नाम भी शामिल है. उनकी जगह यूपी पुलिस के मुखिया बनाए गए सुलखान सिंह 1980 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. जो अभी तक डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे. ADG (लॉ ऐंड ऑर्डर) दलजीत सिंह का तबादला करके उनकी जगह आदित्य मिश्र को इस पद पर लाया गया है। दलजीत सिंह को EOW के साथ लॉजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, भवेश सिंह इंटेलिजेंस के चीफ बनाए गए हैं।

उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही जावीद अहमद की विदाई की सुगबुगाहट हो रही थी, जिसपर शुक्रवार को योगी सरकार ने भी अंतिम मुहर लगा दी । जावीद की जगह लाए गए 59 वर्षीय सुलखान सिंह 1980 कैडर के IPS अधिकारी हैं। सुलखान सिंह मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के बांदा से हैं इन्होने इंजिनियरिंग और वकालत की पढ़ाई की है।

-- Advertisements --