शिवपाल यादव ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने का ऐलान किया, मुलायम होंगे अध्यक्ष

0
1146
-- Advertisements --

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि वे समाजवादी पार्टी से अलग हो रहे हैं और पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में अपना स्वयं का पार्टी शुरू कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि नई पार्टी को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा कहा जाएगा।

शिवपाल ने कहा, हम ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ नाम से नई पार्टी बना रहे हैं। इस पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ही होंगे। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को उनका सम्मान वापस दिलाने और समाजवादियों को एक साथ लाने के लिए इस मोर्चे का जल्द ही ऐलान होगा।’

गौरतलब है कि शिवपाल और अखिलेश के बीच बढ़ती तल्खी के बाद पार्टी दो गुटों में बंटती नजर आ रही थी। इस पारिवारिक कलह का नुकसान समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में हुआ, जहां उसे करारी हार का सामना करना पड़ा और सत्ता से भी हाथ धोना पड़ा।

-- Advertisements --