वरिष्ठ आईएएस राजीव कुमार बने उत्तरप्रदेश के नए मुख्य सचिव

0
1214
-- Advertisements --

वरिष्ठ आईएएस राजीव कुमार यूपी के मुख्य सचिव बनाए गए हैं. इससे पहले मुख्य सचिव रहे राहुल भटनागर को उनके पद से हटाया गया है . नई तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है.

मंजूरी मिलने के बाद राजीव कुमार कार्यभार ग्रहण करने एनेक्सी पहुंचे . वहीँ राजीव कुमार से मिलने के लिए कई अधिकारी भी पहुंचे . इनमें प्रमुख सचिव गृह, सूचना, प्रमुख सचिव नियुक्ति एक साथ पहुंचे.

इससे पहले सुबह ही सीनियर आईएएस राजीव कुमार के राजधानी के वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचने से सरगर्मियां तेज हो गई थीं. राजीव कुमार से मिलने के लिए कई अधिकारियों का तांता लगा हुआ था. सुबह से कई अधिकारी वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं.

इनमें प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, अपर मुख्य सचिव राजीव तिवारी, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, आईएएस अलखनंदा दयाल रहे.

राजीव कुमार 1981 बैच के आईएएस अफसर हैं. पिछले दिनों ही राजीव कुमार को केंद्र ने समय से पहले ही यूपी वापसी की मंजूरी दी थी.

वर्तमान में राजीव कुमार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जहाजरानी मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं. विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के बाद से ही चर्चा थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजीव कुमार प्रथम को केंद्र से प्रदेश की सेवा में वापस लाना चाहते हैं.

राजीव कुमार प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास सहित शासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. सपा शासन काल में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे.

ज्ञात हो कि राजीव कुमार की छवि एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के तौर पर है. यही वजह है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी उत्तरप्रदेश में बेजोड़ बहुमत के बाद ऐसे अधिकारी की नियुक्ति करना चाहते हैं जो उनके चुनावी वादों को जल्द से जल्द अमली जामा पहना सके. राजीव कुमार उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं और एक साल के बाद जून 2018 में रिटायर हो जाएंगे .

-- Advertisements --