योगी आदित्यनाथ ने निजी मेडिकल कॉलेजों से SC,ST और OBC का कोटा खत्म किया

0
1612
-- Advertisements --

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सत्ता में आते ही अपने आरक्षण के विरोध पर रूख कड़ा कर दिया हैं, आरक्षण पर देश के सबसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने एक बड़ा फैसला लेते हुए निजी मेडिकल कॉलेजों के परास्नातक कोर्स में से SC,ST और OBC का कोटा खत्म करने का आदेश पारित कर दिया है।

यह आरक्षण पूर्व के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार के दौरान 2006 में लागू किया था, जिसके तहत राज्य स्तरीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सरकारी कॉलेज के साथ सभी प्राइवेट कॉलेजों में भी SC,ST और OBC का कोटा लागू किया गया था, यह कोटा स्नातक और परास्नातक दोनों ही कोर्सों के लिए सामान रूप से लागू किया गया था। अब यह देखना है की ये बड़े क्षेत्रीय राजनितिक दल जैसे सपा और बसपा इस मुद्दे पर क्या कहते हैं।
सूत्रों के मुताविक योगी सरकार के इस फैसले से SC,ST और OBC के छात्रों में काफी गुस्सा है और इस मुद्दे पर वह योगी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएँगे।

-- Advertisements --