लखनऊ में एक आईएएस ऑफिसर का शव मिला

0
893
-- Advertisements --

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक आईएएस ऑफिसर का शव मिला है. कर्नाटक कैडर के आईएएस ऑफिसर अनुराग तिवारी हजरतगंज के मीराबाई गेस्ट हाउस के पास मृत पाए गए.सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वह बेंगलौर में कमिश्नर फूड एंड सिविल सप्लाई के पद पर तैनात थे. अनुराग तिवारी 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर थे.

अनुराग मूल रूप से यूपी के बहराइच के रहने वाले थे. ऐसी जानकारी मिली है कि उनका पत्नी के साथ संबंध सही नहीं था और लंबे वक्त से दोनों के बीच अनबन चल रही है. आशंका है कि उनकी मौत कोई नशीला पदार्थ खाने या उसके ओवरडोज से हुई हो. हालांकि उनकी हत्या कर शव फेंके जाने का संदेह भी जताया जा रहा है.

अनुराग तिवारी लखनऊ में अपने दोस्त से मुलाकात करने आए हुए थे.

-- Advertisements --