उत्तरप्रदेश पुलिस को ग्लास कारोबारी अपहरण केश में बड़ी कामयाबी मिली है , संजय मित्तल को उत्तरप्रदेश पुलिस ने 6 घंटे के भीतर छुड़ा लिया है, तथा एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. इसे . ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम को फिरोजाबाद के नंगला भाऊ इलाके में अपनी फैक्ट्री जा रहे मित्तल का पुलिस की ड्रेस में आए दो अपराधियों ने अपहरण कर लिया था.
संजय मित्तल यूपी के बड़े कांच व्यवसायियों में से एक हैं तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी दोस्त भी हैं
इससे पहले मथुरा में दो ज्वैलर्स के साथ दिनदहाड़े लूट और मर्डर के बाद बड़े शीशा व्यवसायी के अपहरण की इस घटना ने यूपी की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया था. हालत ये हो गई है कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार और पुलिस को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है.
फैक्ट्री स्थित दफ्तर जा रहे थे संजय मित्तल
एफएम ग्लास इंडस्ट्री के मालिक संजय मित्तल फिरोजाबाद में नंगला भाऊ इंडस्ट्रियल इलाके में अपनी फैक्ट्री जा रहे थे. इस दौरान मित्तल की इनोवा को पुलिस की ड्रेस में दो मोटरसाइकिल सवारों ने रुकवाया और बंदूक के दम पर संजय को उनकी कार में ही बंधक बना अगवा कर ले गए.
सीनियर एसपी अजय कुमार ने कहा कि घटना के वक्त 42 वर्षीय संजय मित्तल अपनी फैक्ट्री जा रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन को छुड़ाने और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि यह घटना मथुरा कांड के सिर्फ दो दिन ही हुई है, जहां डकैती की एक घटना में दो ज्वैलर्स की हत्या कर दी गई.
बीस साल पहले पिता का हुआ था अपहरण
बता दें कि बीस साल पहले संजय मित्तल के पिता एसपी मित्तल का भी अपहरण हुआ था और तब उनको छुड़ाने के लिए परिवार को एक करोड़ की फिरौती देनी पड़ी थी.
यूपी विधानसभा में शुक्रवार को ही बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तय कर चुके हैं कि प्रदेश में अपराध की जगह नहीं होगी, न ही अपराधियों के संरक्षण की. अगर किसी ने गरीब, व्यापारी या किसी का उत्पीड़न किया, तो उसे अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा.