उत्तरप्रदेश के शामली में चीनी मिल में केमिकल से सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। मिल में गैस रिसाव की वजह 500 बच्चे बेहोश हो गए हैं, बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दल मौके पर पहुंच गई है।
बेहोश बच्चे पास की सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जुनियर हाई स्कूल के हैं। हालांकि अभी उनकी हालत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं।
ज्ञात हो कि शहर के बुढ़ाना रोड पर चीनी मिल का बॉयलर है। यहां डिस्टलरी व शुगर मिल से निकली वेस्टेज को सड़क किनारे डाला जाता है। पास में ही डिस्टरी का गंदा पानी एकत्र कर उसे रिसाइकिलिंग किया जाता है। बच्चे आज सुबह स्कूल आए थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ है।
केमिकल से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वे बेहोश हो गए। वहीँ अभिभावकों ने हड़कंप मचाना शुरू कर दिया है, वे चीनी मिल प्रवंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं ।