योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तरप्रदेश में मंगलवार सुबह एक बड़ा फैसला किया है . उत्तरप्रदेश के जीतने भी विभाग हैं उनके ठेके ऑनलाइन किये जाएंगे. उतार प्रदेश सरकार ने अपने इस फैसले में आदेश दिया है कि इस प्रक्रिया को अगले तीन माह के अंदर लागू किया जाए. इसके लिये इलेक्ट्रॉनिक्स नोडल एजेंसी बनाई गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले की गई कैबिनेट बैठक में सरकार ने भू-माफियाओं पर अपना हथौड़ा चलाया था. जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए सरकार ने एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स भी गठित करने का फैसला लिया था. सरकार ने कहा है कि जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के लिए कई स्तर पर टास्क फोर्स गठित की जाएंगी. जिनमें राज्य, मंडल, जिला और तहसील स्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन होगा.
इससे पहले रद्द की थी 15 छुट्टियां…
इसके अलावा योगी कैबिनेट ने महापुरुषों की जयंती और शहीद दिवस पर छुट्टियां रद्द करने का फैसला भी लिया था. कैबिनेट ने 15 महापुरुषों की जयंती पर छु्ट्टियां रद्द करने की घोषणा की थी. अब महापुरुषों की जयंती पर सभी स्कूल-कॉलेजो में एक घंटे का कार्यक्रम किया जाएगा. इन मौकों पर सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे.