अक्षय कुमार को खुले में शौच के खिलाफ योगी सरकार के योजनाओं के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. यह ऐलान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. लखनऊ में हुए कार्यक्रम के दौरान वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सड़क पर झाड़ू लगाते भी नजर आए.
दरअसल अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी स्वच्छता के थीम पर आधारित है. लखनऊ में उनके साथ फिल्म की हिरोइन भूमि पेडनेकर भी नजरआईं.
वैसे लखनऊ में कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट करके दी…
क्या है फिल्म की कहानी…
अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं. अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है.
फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.