आजकल हाथ और पैर की वैक्सिंग के आम बात हो चुकी है, वैसे ही बिकनी वैक्स कराना भी अब आम के साथ ज़रूरत भी बन चुकी है. ज़रूरत इसलिए क्योंकि बॉडी का ये हिस्सा काफी सेंसिटिव होता है और यहां किसी तरह की एलर्जी और इंफेक्शन होने के चांसेज़ काफी होते हैं. वैसे तो हर हिस्से की सफाई अच्छी तरह होनी चाहिए लेकिन अगर आप इस हिस्से की साफ-सफाई नहीं रखेंगी तो स्किन परेशानियां कभी भी आ धमकेगी. लेकिन बिकिनी लाइन को शेव करना आसान काम नहीं होता है और इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. इससे ना सिर्फ आप अपनी बिकिनी एरिया को परफेक्टली शेव कर पाएंगी, बल्कि आपको किसी तरह के कटने की परेशानी नहीं होगी. तो अगली बार अपनी बिकिनी एरिया को शेव करने से पहले इन टिप्स का ज़रूर फॉलो करें.
क्या है सही तरीका….
बिकिनी लाइन को शेव करना भले ही आसान काम लगता हो लेकिन जल्दबाजी में किए गए शेव से आपको रैशेज, कट्स और बंप्स हो सकते हैं। इसलिए बिना जलन के सॉफ्ट त्वचा पाने के लिए ये 5 नियम अपनाएं।
रेजर है अहम…
कुछ रेजर महिलाओं के लिए ही बनते हैं इसलिए एक अच्छा रेजर लें। आप ज्यादा रेजर वाला ब्लेड भी ले सकती हैं। मूव करने वाला रेजर लें जिसमें सूदिंग स्ट्रिप्स भी हों। शेविंग से पहले रेजर को सैनिटाइज करना न भूलें।
शेविंग के पहले करें तैयारी…
शेविंग शुरू करने से पहले बिकिनी एरिया को हल्के गरम पानी से धोएं, इससे त्वचा नर्म हो जाए। डेड स्किन और इनग्रोन हेयर हटाने के लिए एक्सफोलिएट भी कर सकती हैं। कैंची से ट्रिम कर लें तो और भी आसानी रहेगी।
शेविंग क्रीम न भूलें…
किसी भी तरह की शेविंग के लिए शेविंग क्रीम और जेल की जरूरत होती है। इससे रैशेज नहीं आते और कटने और जलन का डर भी नहीं रहा। ऐसी क्रीम चुनें जो मॉइश्चराइज करे। मॉइश्चराइजिंग शैंपू या कंडिशनर भी यूज कर सकती हैं। ध्यान रखें कि जेनाइटल्स में न जाए।
डायरेक्शन का रखें ध्यान…
कभी भी ग्रोथ की विपरीत दिशा में शेविंग न करें इससे रैशेज हो सकते हैं। हेयरग्रोथ की डायरेक्शन में नीचे की तरफ शेव करें।
बाद में करें देखभाल…
शेविंग के बाद उस एरिया को तुरंत धो डालें। आप एंटिसेप्टिक क्रीम भी लगा सकती हैं। अगर एरिया ड्राई है तो खुजली भी हो सकती है इसलिए मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है। हैवी क्रीम के बजाय किसी लाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।