रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में दो मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार की शाम बम धमाके हुए हैं. शूरूआती जाँच में पता चला है की यह हमला एक फिदायीन हमला था जिसको अंजाम 23 साल के एक लड़के ने दिया था ! इन धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 50 लोग घायल हुए हैं. हताहतों में बच्चे भी हैं. सुरक्षा बलों ने एक अन्य मेट्रो स्टेशन पर एक जिंदा विस्फोटक बरामद किया है. वहीं शहर सेंट पीटर्सबर्ग के सभी मेट्रो स्टेशनों को एहतियात के तौर पर बंद करा दिया गया है.
ये धमाका कहां हुआ ?
जानकारी के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग के मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेन को निशाना बनाया गया है. इसके कारण स्टेशन धुएं से भर गया है. धमाके के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई और पास के तीन स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. कई लोग घायल हुए हैं.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका से कि ट्रेन का दरवाजा उड़ गए. बताया जा रहा है कि धमाके के लिए IED का इस्तेमाल किया गया है, मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह खून के धब्बे दिख रहे हैं. धमाकों के बाद शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है.
दो मेट्रो स्टेशन को बनाया निशाना
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने 2 मेट्रो स्टेशनों को निशाना बनाया. धमाके के कारण मेट्रो स्टेशन की टनल में भी दरार आ गई है. सेंट पीटर्सबर्ग के सनाया स्क्वैयर और सनाया प्लोशचाद स्टेशन को निशाना बनाया गया. यहां भारी संख्या में सुरक्षाबल और कई एंबुलेंस देखी गई.
धमाकों पर ये बोले व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर की है. इन धमाकों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन ने कहा, इस धमाकों के पीछे आतंकी हमले के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी.
आपको बताते चलें की 2010 में भी मॉस्को के दो मेट्रो स्टेशनों पर आत्मघाती हमले में 40 लोग मारे गए थे, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस हमले की जिम्मेदारी चेचन विद्रोहियों ने लिया था.