शिवपाल यादव भी मुख्यमंत्री योगी से मिले, क्या हैं राजनीतिक मायने?

0
1116
-- Advertisements --

लखनऊ: शिवपाल यादव ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. शिवपाल करीब ग्यारह बजे योगी से मिलने उनके लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इससे पहले मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं. शिवपाल की इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.

शिवपाल यादव के करीबी सूत्रों की मानें तो यह एक ऑपचारिक मुलाक़ात है.लेकिन मुलायम सिंह यादव की बहु और बेटे अपर्णा-प्रतीक ने योगी के स्वागत में जिस तरह पलक-पावड़े बिछाए और जिस तरह सियासी हार के बाद मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव का साथ देते हुए अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोला,उससे कुछ-कुछ तो साफ हो ही जाता है कि यह औपचारिक मुलाक़ात के अलावा सियासत का भी हिस्सा है.

कल विधानसभा स्पीकर से थी मुलाकात
इससे पहले मंगलवार को शिवपाल यादव विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की थी. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि शिवपाल-योगी की मुलाकात अखिलेश यादव पर दबाब बनाने की रणनीति का हिस्सा है ताकि पार्टी में सिर्फ अखिलेश ही हावी न रहें. दबाव की इसी रणनीति के तहत अब तक पार्टी के कई पदाधिकारी पार्टी छोड़ चुके हैं. मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी की महिला विंग अध्यक्ष श्वेता सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी. इससे पहले राज्य कार्यसमिति के सदस्य सुधीर सिंह भी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. बहरहाल, अंदर चाहे जो बात हो लेकिन बाहर आकर तो इसे शिष्टाचार भेंट का ही अमलीजामा पहनाया जाएगा.

-- Advertisements --