नई दिल्ली: राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की तैयारियों के बीच कांग्रेस के अंदर से वंशवाद के खिलाफ आवाज उठी है। पार्टी के एक युवा नेता ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी को इसलिये अध्यक्ष बनाया जा रहा है क्योंकि वो गांधी परिवार से आते हैं। बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के बीच राहुल की कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी की तैयारी हो रही है। इन तैयारियों के बीच पार्टी के एक नेता ने वंशवाद के आरोपों पर बम फोड़ दिया और आरोप लगा दिया है कि पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव पक्षपातपूर्ण है।
चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल
महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस में अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया और कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव हुआ तो वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर वंशवाद को भी निशाना बनाया और कहा कि एक परिवार से किसी एक को ही पद मिलना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो. पूनावाला का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल की ताजपोशी की तैयारियां जोरों पर हैं.
पूनावाला ने कहा कि अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी का चुनाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि वे ‘गांधी परिवार’ से ताल्लुक रखते हैं। पार्टी में एक मुद्दा (वंशवाद) कोई नहीं उठा रहा है। कांग्रेस में आवाज उठाने की हिम्मत होगी। वंशवाद और चापलूसी पर मेरा जमीर मुझे और चुप बैठने नहीं देगा। सूत्रों के मुताबिक शहज़ाद पूनावाला ने अपनी शिकायत के लिए एक मेल राहुल गांधी के दफ्तर को भी लिखा है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि पैनल बनाने वाले प्रतिनिधियों को पार्टी संविधान के अनुसार गुप्त मानकों से नहीं चुना गया, डेलीगेट्स को राज्य अध्यक्षों के इशारे पर नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस के नेता राहुल के लिये रास्ता साफ कर चुके हैं, ये भी तैयारी हो चुकी है कि कोई राहुल के खिलाफ खड़ा नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए 4 दिसंबर को नामांकन किए जा सकते हैं। 5 दिसंबर को नामांकन की जांच के बाद उसी दिन शाम तक वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। अगर जरूरी हुआ तो 11 दिसंबर को वोटिंग होगी, मतगणना और नतीजे 19 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। लेकिन इन सब के बीच शहज़ाद के बयानों ने कांग्रेसियों के माथे पर लकीर खींच दी है।