राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर के विजिटर बुक में खुद को गैर हिंदू लिखा

0
1215
-- Advertisements --

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर विवाद हो गया है। राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर की विजिटर बुक में खुद को गैर हिंदू लिखा है। राहुल गांधी इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मंदिरों में जाकर पूजा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर भी पहुंचे जहां विजिटर बुक में उन्होंने खुद को गैर हिंदू लिखा। वहीं इस खबर से बीजेपी को गुजरात चुनाव में एक नया मुद्दा मिल गया है। पार्टी इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।

क्या है मामला-

दरअसल गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान राहुल लगातार मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी दौरान राहुल गांधी आज सोमनाथ मंदिर का दौरा करने अहमद पटेल के साथ पहुंचे. यहां पर मंदिर के सुरक्षा विभाग के रजिस्टर में इन दोनों की जो एंट्री दर्ज हुई उसमें राहुल गांधी की एंट्री बतौर गैर-हिंदू की गई. ये एंट्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने की है. इसी पर अब विवाद हो गया है. हालांकि राहुल गांधी ने रजिस्टर में दस्तखत नहीं किए हैं.

कैसे हुई चूक?

राहुल गांधी ने ऐसा जानबूझकर किया, इसका अंदेशा कम ही है. राहुल बार-बार अपने हिंदू होने की बात कहते रहे हैं और चुनाव के वक्त जमा किए गए शपथ पत्रों में भी उन्होंने खुद को हिंदू ही बताया है.

दरअसल, हुआ यह कि सोमनाथ मंदिर पहुंचने पर जब मंदिर की ओर से कहा गया कि जो लोग गैर-हिंदू हैं, वे एक अलग रजिस्टर में साइन कर दें, तो कांग्रेस की ओर से वहां मौजूद मीडिया कोऑर्डिनेटर ने अहमद पटेल और राहुल गांधी का नाम बता दिया. इसके बाद दोनों नेताओं को उस रजिस्टर में साइन करने के लिए कहा गया.

राहुल औऱ अहमद पटेल दोनों ही उस रजिस्टर में साइन कर आए और फिर कुछ समय बाद उस रजिस्टर की फोटो लोगों के बीच आ गईं.

भले ही राहुल से यह गलती भूलवश या उनके मीडिया कोऑर्डिनेटर की अज्ञानता के कारण हुई हो, लेकिन इसने भाजपा के नेताओं को राहुल पर हमले करने का मौका तो दे ही दिया है. राहुल विरोधी अब इस बात का व्यापक स्तर पर प्रचार करेंगे और राहुल का इससे निकल पाना आसान नहीं होगा.

कौन सा धर्म मानते हैं राहुल? उठते रहे हैं सवाल

राहुल गांधी कौन सा धर्म मानते हैं, इस पर सवाल उठते रहे है. हाल में ही जब राहुल गांधी ने गुजरात में लगातार मंदिरों का दौरा शुरू किया था, तो ये सवाल तेज हो गए थे. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सीधे सवाल पूछा था. स्वामी ने कहा था- ‘उन्हें (राहुल गांधी) पहले ये साबित करना चाहिए को वह हिंदू हैं. मुझे शक है कि वो ईसाई हैं और 10 जनपथ के अंदर एक चर्च है’.

बता दें कि राज्य में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा और 18 दिसंबर को नतीजे आयेंगे.

-- Advertisements --