पुणे: #IPL-10 के दूसरे मैच में 185 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने स्टीव स्मिथ (71) और धोनी (12 ) के बदौलत मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया है । इससे पहले मुंबई इंडियन्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए थे ।
– पुणे को पहला झटका 3.1 ओवर में 35 रन के स्कोर पर लगा। जब मैक्लिंघन की बॉल पर मयंक अग्रवाल (6), रोहित शर्मा को कैच देकर आउट हो गए।
– इसके बाद अगला विकेट 10.1 ओवर में 93 के स्कोर पर गिरा। जब अजिंक्य रहाणे (60) टिम साउदी की बॉल पर नीतिश राणा को कैच दे बैठे।
– तीसरा विकेट बेन स्टोक्स (21) का गिरा । वे हार्दिक पंड्या की बॉल पर टिम साउदी को कैच देकर आउट हो गए।
आइये नजर डालते हैं मुंबई इंडियन्स की पारी पर !
– पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ।
– मुंबई इंडियन्स को पहला झटका ५ वें ओवर में 45 के स्कोर पर पार्थिव पटेल (19) के रूप में लगा, इमरान ताहिर ने इन्हें बोल्ड कर दिया
– तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर पार्थिव पटेल को जीवनदान भी मिला था। जब अशोक डिंडा की बॉल पर रजत भाटिया ने थर्डमैन बाउंड्री पर उनका एक आसान कैच छोड़ दिया था। हालांकि वे इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए।
– सातवें ओवर में मुंबई की टीम को दो बड़े झटके लगे। ये दोनों विकेट इमरान ताहिर ने लिए।
– 6.3 ओवर में ताहिर ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (3) को बोल्ड कर दिया तथा एक बॉल बाद ही 6.5 ओवर में जोस बटलर (38) को lbw करार दिया गया ।
– चौथा झटका 11.1 ओवर में 92 के स्कोर पर रजत भाटिया ने अंबाती रायुडू (10) के रूप में कैच कर दिया ।
– दो ओवर बाद ही मुंबई का पांचवां विकेट भी गिर गया। 13.2 ओवर में रजत भाटिया एकबार फिर से कमाल दिखाते हुए क्रुनाल पंड्या (3) को भी धोनी के हाँथो कैच करा दिया !
– छठा विकेट 125 रन के स्कोर पर 15.3 ओवर में एडम जम्पा को मिला। नीतिश राणा (34) भाटिया को कैच देकर आउट हो गए।
– सातवें विकेट के रूप में कीरन पोलार्ड (27) भी पवेलियन लौटे
ताहिर ने की जबरदस्त गेंदबाजी
– शुरुआती चार ओवर तक जब मुंबई इंडियन्स का कोई विकेट नहीं गिरा, तो स्मिथ, इमरान ताहिर के रूप में पांचवां गेंदबाज़ लेकर आए।
– ताहिर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए , अपने पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर पार्थिव को बोल्ड कर दिया।
– मुंबई की इनिंग के सातवें ओवर में ताहिर ने 3 बॉल के अंदर रोहित शर्मा और जोस बटलर को आउट कर उन्हें दवाब में ला दिया।
– इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में मुंबई की टीम के विकेट गिरते रहे।