-- Advertisements --
बोगोटा. कोलंबिया के साउथ-वेस्टर्न बॉर्डर प्रोविंस पुतुमायो में लैंडस्लाइड के चलते 190 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 400 लोग जख्मी हो गए। भारी बारिश होने से नदियां ओवरफ्लो हो गईं, जिसके बाद यह घटना हुई। घरों और सड़कों पर कीचड़ भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हादसे में 220 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। बता दें कि कोलम्बिया एक साउथ अमेरिकन कंट्री है। मारे गए लोगों में काफी संख्या में महिलाए और बच्चे भी…
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस कमांडर कर्नल उमर बोनिल्ला ने लोकल रेडियो स्टेशन काराकोल को बताया, “अब तक हमने 193 डेड बॉडी बरामद की हैं। मारे गए लोगों में काफी संख्या में महिलाए और बच्चे भी हैं।”
– पुतुमायो प्रोविंस के मेयर जोस अंटोनियो कास्त्रो ने कहा, “घंटों हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां लबालब भर गई थीं, जिसके बाद शुक्रवार देर रात लैंडस्लाइड की घटना हुई और पुतुमायो की कैपिटल मोकोआ की सड़कों और घरों में कीचड़ भर गया।”
– पुतुमायो प्रोविंस के मेयर जोस अंटोनियो कास्त्रो ने कहा, “घंटों हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां लबालब भर गई थीं, जिसके बाद शुक्रवार देर रात लैंडस्लाइड की घटना हुई और पुतुमायो की कैपिटल मोकोआ की सड़कों और घरों में कीचड़ भर गया।”
लोगों को वॉर्निंग दे दी गई थी
– मेयर अंटोनियो कास्त्रो ने कहा, “मोकोआ एक बड़ा इलाका है, यहां कई घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। हालांकि लोगों को इसकी वॉर्निंग दे दी गई थी और उनके पास घरों से निकलने के लिए पूरा वक्त था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके।”
घरों, पुलों, गाड़ियों और पेड़ों को बहा ले गई मिट्टी
– आर्मी ने मोकोआ के फोटोज जारी किए हैं जिसमें दिख रहा है कि लैंडस्लाइड से मिट्टी का एक बड़ा रेला आया जो घरों, पुलों, गाड़ियों और पेड़ों को बहा ले गया। अब वहां लकड़ी और भूरे रंग की मिट्टी के ढेर नजर आ रहा है।
– आर्मी ने मोकोआ के फोटोज जारी किए हैं जिसमें दिख रहा है कि लैंडस्लाइड से मिट्टी का एक बड़ा रेला आया जो घरों, पुलों, गाड़ियों और पेड़ों को बहा ले गया। अब वहां लकड़ी और भूरे रंग की मिट्टी के ढेर नजर आ रहा है।
220 लापता लोगों की तलाश जारी
– कोलंबिया के प्रेसिडेंट जुआन मैनुअल सांतोस ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए अफसोस जताया है। उन्होंने कहा, “यह घटना दिल दहलाने वाली है। हम सभी विक्टिम्स की हरसंभव मदद करने को तैयार हैं।”
– उन्होंने कहा, “रेस्क्यू वर्क जारी है। ऑफिशियल्स लापता लोगों को तलाशने का काम तेजी से कर रहे हैं। इस काम में करीब 1100 सोल्जर्स लगे हुए हैं।”
– कोलंबिया के प्रेसिडेंट जुआन मैनुअल सांतोस ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए अफसोस जताया है। उन्होंने कहा, “यह घटना दिल दहलाने वाली है। हम सभी विक्टिम्स की हरसंभव मदद करने को तैयार हैं।”
– उन्होंने कहा, “रेस्क्यू वर्क जारी है। ऑफिशियल्स लापता लोगों को तलाशने का काम तेजी से कर रहे हैं। इस काम में करीब 1100 सोल्जर्स लगे हुए हैं।”
– रेड क्रॉस की टीम भी बचाव काम में जुटी है। उसके मुताबिक लैंडस्लाइड में 400 लोग घायल हुए हैं, 220 लोग लापता हैं।
-- Advertisements --