-- Advertisements --
कमरे का आंतरिक डिजाइन आपके रिश्तों और मूड पर काफी असर डालता है, इसलिए विवाहित जोड़े के लिए कमरे को तैयार कराने के दौरान आइये हम आपको बताने जा रहे हैं कूछ खास बातें जिसे सभी को ध्यान रखना चाहिए-
- कमरे में दो सतह वाले पर्दे होने चाहिए, एक महीन कपड़ा वाला होना चहिए और मुख्य पर्दा मोटा कपड़ा वाला होना चाहिए, जिससे रोशनी उससे होकर नहीं गुजरे और प्राइवेसी बनी रहे.
- कमरे में कपड़ों की अलमारी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए और उसमें पर्याप्त जगह होनी चाहिए, जिससे दोनों लोग कपड़े आराम से अलमारी में रख सकें.
- कमरे की दीवारों का रंग भड़काऊ नहीं होना चाहिए, जिसमें ज्यादा मैस्कुलिन या फेमिनीन जैसा रंग नहीं झलके. न्यूट्रल रंग के साथ गोल्ड को मिक्स किया जा सकता है, जिससे बेडरूम की दीवार हाइलाइट हो सके. बेड की तरफ की दीवार पर बढ़िया वॉल पेपर लगा होना चाहिए.
- कमरे के कोने में एक ड्रेसर होना चाहिए, जहां मेकअप के सामान रखे जा सके और तैयार हुआ जा सके. वहां इलेक्ट्रिक कनेक्शन भी होना चाहिए, जिससे हेयर ड्रॉयर का इस्तेमाल किया जा सके.
- दीवार पर कमरे की थीम से मिलती-जुलती एक घड़ी लगाएं.
- कमरे के लिए गलीचे की भी व्यवस्था करें, जो कमरे को कंप्लीट लुक देता है.
- दंपति के सोने के लिए अच्छे गद्दे और कुशन की व्यवस्था होनी चाहिए.
- कमरे में यादगार चीजों को सहेज कर रखने के लिए एक अलग से जगह होनी चाहिए.
- रंगीन खुशबूदार कैंडिल जलाने या यादगार तस्वीरों को रखने के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए.
-- Advertisements --