भारत लौटीं उजमा, पाकिस्तान में धोखे की शिकार हुई थी

0
1525
-- Advertisements --

पाकिस्तान में धोखे की शिकार हुई भारतीय युवती उजमा वाघा सीमा से वापस भारत आ गई हैं। घर वापसी पर बेहद खुश उजमा ने वाघा बॉर्डर पर देश की धरती को छूकर सलाम किया। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। सुषमा ने लिखा, ‘उजमा, भारत की बेटी का अपने घर में स्वागत है। तुम्हें जिन तकलीफों से गुजरना पड़ा, उसके लिए मैं माफी चाहती हूं।’

उजमा के मुताबिक, बंदूक की नोंक पर डरा-धमकाकर जबरन उसकी शादी कराई गई। उजमा ने यह भी कहा कि निकाहनामे पर भी उससे जबरन दस्तखत कराया गया। उजमा ने आरोप लगाया था कि ताहिर ने उसे अपने परिवार से मिलने के लिए पाकिस्तान बुलाया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसे शादी के लिए मजबूर किया गया। मामला बढ़ने के बाद से उजमा इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में ही रह रही थीं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट द्वारा इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाए जाने से पहले ताहिर ने कहा था कि उसे एक बार अकेले में उजमा से मिलने की इजाजत दी जाए, लेकिन उजमा इसके लिए राजी नहीं हुईं थी ।

-- Advertisements --