पठानकोट में मिलिट्री बेस के पास आज सुबह दो संदिग्ध बैग मिलने के बाद सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया तथा सेना सघन तलाशी अभियान चला रही है.
पंजाब के पठानकोट में गुरुवार की सुबह मिलिट्री बेस से कुछ दूरी पर दो संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग से मोबाइल टॉवर की बैट्री बरामद की है. क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और बैग रखने वाले की तलाश जारी है.
बुधवार को भी गुरुदासपुर जिले में एक लावारिश SUV खड़ी मिली थी. इसके बाद कार के नजदीक दिखे तीन लोगों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पुलिस के अनुसार, बेरहमपुर इलाके में चेक पोस्ट पर तीन लोगों को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वे रुके नहीं. पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे माखनपुर गांव के नजदीक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए. हालांकि, गाड़ी से कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. जो SUV गाडी मिली है वो फेक रजिस्ट्रेशन नंबर पर था और जम्मू से चुराया गया था.