सोमवार को कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में शहीद हुए सैनिकों के शव साथ हुई बर्बरता को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। लोग सरकार और भारतीय सेना से अब आश्वासन नहीं, ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि सेना पाकिस्तान से इस हमले का बड़ा बदला ले। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कब तक यूं ही देश के जवान शहीद होते रहेंगे? आखिर कब ऐसे हमलों को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई की जाएगी? इसी तरह के हमलों में पहले शहीद हो चुके जवानों के परिजन भी अब सरकार को अपने वादे की याद दिला रहे हैं।
पाकिस्तान LoC पर बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इस साल की बात की जाए तो जनवरी से लेकर अबतक पाकिस्तान की ओर से 65 बार सीजफायर तोड़ने की घटनाएं हो चुकी हैं। बार-बार ऐसे हमलों से लोगों में आक्रोश है। ऊपर से सैनिकों के शव के साथ की गई बर्बरता ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है। यही वजह है कि सरकार से कार्रवाई की मांग और तेज हो गई है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और भारतीय सेना से अपील कर रहे हैं कि वह आगे बढ़कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे। लोग कह रहे हैं, ‘हम तुम्हारे साथ हैं, इंडियन आर्मी आगे बढ़ो।’
#WATCH: Locals & ex-servicemen shouting anti-Pak slogans in Poonch (J&K), as mortal remains of 2 Indian soldiers, are being taken to Jammu pic.twitter.com/D5ocLRuG4u
— ANI (@ANI_news) May 2, 2017