-- Advertisements --
नोएडा की रहने वाली सृष्टि कौर को मिस टीन यूनिवर्स 2017 का ताज मिला है. सृष्टि ने 25 देशों के सुंदरियों को पीछे छोड़ दिया और ये प्रतियोगिता जीती. मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के मेनेगुआ में किया गया था.
इस प्रतियोगिता में मैक्सिको की एरी ट्रावा दूसरे और कनाडा की समांथा पिएरे तीसरे नंबर पर रहीं इस प्रतियोगिता में सृष्टि को बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड भी मिला. सृष्टि लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल नोएडा की पूर्व छात्रा हैं. वे अभी लंदन स्कूल ऑफ फैशन में पढ़ रही हैं.
अवॉर्ड मिलने से खुश सृष्टि जल्द ही भारत लौटने वाली हैं. मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता पिछले 6 साल से हर साल 15-19 साल की टीन्स के लिए किया जाता है
-- Advertisements --