तो क्या भारत चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलेगा ?

0
763
-- Advertisements --

भारतीय क्रिकेट टीम का अब चैम्पियंस ट्रॉफी खेलना मुश्किल लग रहा है। भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने आखिरी तारीख यानी 25 अप्रैल तक टीम का एलान नहीं किया ! भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड इस बात पर अड़ी है कि वह आईसीसी की बैठक खत्म होने के बाद ही टीम का एलान करेगी। सूत्रों के अनुसार , बीसीसीआई और आईसीसी के बीच राजस्व को लेकर टकराव है। जैसा की सभी को पता है कि भारतीय टीम पिछली बार की चैम्पियंस ट्रॉपी का विजेता है।

आईसीसी के प्लान के खिलाफ BCCI …
ICC के जो नए प्लान हैं उसके मुताबिक भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का डॉमिनेशन कम करना है और राजस्व शेयर को सदस्य देशों में सही तरीके से बांटना है। बीसीसीआई इसी प्लान के विरोध में है और उसे ICC का ये योजना पसंद नहीं आया है।
BCCI नें ICC से यह फैसला जून तक टालने को कहा था, जिससे की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने पर कोई रुकावट नहीं आए।

BCCI का अगला कदम क्या होगा ?
नए मॉडल पर 27 अप्रैल को वोटिंग होगी। अगर इस मॉडल से कोई छेड़छाड़ होती है, तो बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले सकती है।
जैसा कि बीसीसीआई के पास सदस्यों के सम्मिलित करने या ना करने पर समझौते के तहत हक है और इसी के चलते वह आईसीसी पर दबाव बना रही है। इस समझौते के तहत कोई भी टीम असहमत होने पर टूर्नामेंट से अलग हो सकती है।

-- Advertisements --