राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जादुई आंकड़ा हासिल कर लिए हैं. एक तरह से देखें तो यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ उनकी जीत पक्की हो गई हैं और इस तरह कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है. रामनाथ कोविंद को जीत के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे जो उन्होंने हासिल कर लिए हैं. राजस्थान, ओडिशा, नगालैंड, महाराष्ट्र, मिजोरम की गिनती भी पूरी हो चुकी है.
रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे. वहीं मीरा कुमार राष्ट्रपति चुनाव हार गई हैं. वैसे रामनाथ कोविंद का जीतना तय माना जा रहा था क्योंकि निर्वाचक कॉलेजियम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को बहुमत प्राप्त है. इन चुनावों में निर्वाचन कॉलेज में संसद के दोनों सदस्यों के मत का कुल मूल्य 5,49,408 है तो सभी राज्यों के विधायकों का मत मूल्य 5,49,495 है. इस तरह कुल मतों का मूल्य 10,98,903 है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गत 17 जुलाई को हुआ था. मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.