मध्य प्रदेश के मंदसौर में पहुँचने से पहले राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया है, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मंदसौर के किसानों से मुलाकात करने के लिए निकले थे . वे राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा स्थित निमोड़ा से अपनी सिक्योरिटी को चकमा देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल गए. लेकिन उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद वे पैदल आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. मध्य प्रदेश पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में लेकर अस्थायी जेल भेज दिया है . राहुल गाँधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है. किसानों को यह ‘गोली’ देती है.
पांच किसानों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई थी…
मध्यप्रदेश राज्य के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वीकार किया है कि मंगलवार को प्रदेश के मंदसौर जिला स्थित पिपलिया मंडी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान पांच किसानों की मौत पुलिस फायरिंग से हुई थी । इससे पहले पिछले दो दिनों से प्रदेश सरकार पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही थी. इस पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत होने के साथ-साथ छह अन्य किसान घायल भी हुए थे तथा अपनी उपज का वाजिब दाम लेने सहित 20 मांगों को लेकर एक जून से आंदोलनरत किसान अब मध्यप्रदेश सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई करने पर उतर आए हैं.