जब 4 साल की बच्ची के चलते रुक गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला……

0
1612
-- Advertisements --

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के रास्ते में एक बच्ची आ गई. जब पीएम सुरक्षा में तैनात एसपीजी वालों ने उसे हटाना शुरू किया तो पीएम ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर बच्ची से मिले. प्रधानमंत्री के आदेश मिलने के बाद सुरक्षाकर्मी बच्ची को खुद पीएम की कार तक ले गए। प्रधानमंत्री ने उस बच्ची को अपनी गाड़ी के अंदर बुला लिया।पीएम ने उस बच्ची से बातें की इस बीच बच्ची के पिता सामने खड़े होकर दोनों की तस्वीरें खींचते रहे. और बच्ची बाद में मिलने के बाद खुश होकर वापस अपने परिजनों के पास लौट गई। बच्ची का नाम नैंसी गोंदालिया है। बच्ची के पिता वहीं सूरत में हीरा कामगार हैं।
वहीं सूरत में आज पीएम मोदी भावुक भी हो गए थे. अस्पताल में संबोधन के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की आंखे भर आईं. उन्होंने कहा -सूरत के लोगों को पता था कि प्रधानमंत्री को क्या खाना है. रविवार रात सर्किट हाउस में बाजरे की रोटी के लिए फोन आया. एक परिवार का खिचड़ी भेजने के लिए फोन आया. आज सुबह भी एक परिवार ने खाखरी भेज दिया. ये वो लोग हैं जो गांव में खेत की मिट्टी खाकर बढ़े हुए हैं.ये वो लोग हैं जो अपने दोस्तों के साथ अमली-पिपली खेलते हैं. ये लोग साइकिल के टायर को दौड़ाते हुए मज़ा लेते थे.

-- Advertisements --