PM मोदी ने कहा हर भारतीय एक वीआईपी है और बत्ती की चलन जो चली आ रही थी बाह काफी पहले ही खत्म हो जानी चाहिए थी। PM मोदी ने यह टिप्पणी उस समय की जब कुछ ही घंटे पहले उन्ही की सरकार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों सहित सभी वीवीआईपी के वाहनों पर बत्तियों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। मोदी ने कहा, ‘इस तरह के प्रतीक हमारे नए भारत की भावना को नहीं दर्शाता है । ये उक्त बातें PM मोदी ट्विटर पर अपने एक प्रशंसक के ट्वीट के जवाब में दे रहे थे।
उनके एक प्रशंसक ने ऐम्बुलेंसों और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों पर बत्तियों के इस्तेमाल पर एक मई से रोक लगाने के फैसले को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया था। कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले के बाद सरकार ने कहा कि वीआईपी कल्चर के प्रतीक के तौर पर देखी जा रही वाहनों में लगी बत्तियों की ‘भारत जैसे एक लोकतांत्रिक देश में कोई जगह नहीं है ।’ एक अन्य ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यह काफी पहले खत्म हो जाना चाहिए था। मुझे खुशी है कि आज हमने एक ठोस शुरुआत किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हर भारतीय खास है तथा हर भारतीय वीआईपी है।’