बैंकों में लोगों का पैसा सुरक्षित : पीएम मोदी

0
1447
-- Advertisements --

नई दिल्ली: फिक्की के 90वें एजीएम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आम आदमी को पिछले 60 साल के दौरान काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. उन्हें अपने छोटे बड़े काम के लिए दर-दर भटकना पड़ता था. आम आदमी  को इससे निजात दिलाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है; हम एक पारदर्शी माहौल तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों में लोगों का पैसा सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि बैंकों को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि इस समय लोगों की आकांक्षाएं जिस स्तर पर है. लोग देश की आंतरिक बुराइयों, भ्रष्टाचार और कालेधन से परेशान हो चुके हैं. उन्हें इससे छुटकारा पाना है. इसलिए आज चाहे कोई राजनीतिक दल हो या फिक्की जैसा कोई संगठन हो इन्हें चाहिए कि ये अपनी भावी रणनीति केा इस हिसाब से बनाएं.

उन्होंने कहा कि जब जनधन योजना शुरू हुई, तो हम ये लक्ष्य तय नहीं कर पाए थे कि कितने गरीबों के लिए खाता खोलने का लक्ष्य रखें. क्योंकि कोई डाटा मौजूद ही नहीं था. 30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जनधन के तहत खाते खुलवाए हैं. हमने गरीबों के लिए काफी ज्यादा पूर्ति कर पाएं हैं.

-- Advertisements --